भारत का ऑटोमोबाइल सेक्टर आधुनिक तकनीकी के साथ विस्तार कर रहा है. खास तौर पर टू व्हीलर सेक्टर में पिछले कुछ सालों में काफी बड़ा बदलाव देखने को मिला है.
यामाहा मोटर इंडिया ने 10 जून 2024 को भारत में मशहूर होंडा एक्टिवा को टक्कर देने के लिए अपना नया स्कूटर यामाहा फैसीनो एस (Yamaha Fascino S) लांच कर दिया है.इस स्कूटर में एडवांस फीचर्स सबसे अलग दिया गया है.
Yamaha Fascino S का ‘आंसर बैक’ फंक्शन.
Yamaha Fascino S स्कूटर में (आंसर बैक)फंक्शन दिया गया है जो इसे सब से अलग बना देता है,आंसर बैक’ फीचर की मदद से एक बटन दबाकर ड्राइवर आसानी से अपने स्कूटर का पता लगा सकते हैं।
अगर कोई आंसर बैक बटन पर क्लिक करता है तो यह स्कूटर अपने दोनों इंडिकेटर्स ब्लिंक करना शुरू कर देता है और 2 सेकंड के बाद हॉर्न भी बजाना शुरू कर देता है.और इस तरह इस स्कूटर के लोकेशन का आसानी से पता लगा सकते है.
Yamaha Fascino S फीचर्स.
पीछे की तरफ 10 इंच के एलॉय व्हील दिया गया हैं.फ्रंट में टेलीस्कोप और पीछे मोनोशॉक सस्पेंस भी दिए हैं. और ब्रेकिंग सिस्टम की बात करें तो इसमें फ्रंट में डिस्क ब्रेक और पीछे ड्रम ब्रेक का कॉन्बिनेशन भी दिया गया है.
इसमें फुली डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, ऑटोमेटिक स्टार्ट और स्टॉप फंक्शन की सुविधा भी मिलती है. इसमें आप नॉर्मल मोड और ट्रैफिक मोड का इस्तेमाल अपनी जरूरतों के अनुसार ऐक्सेस कर सकते हैं।
Yamaha Fascino S की परफॉर्मेंस.
Yamaha Fascino S , स्कूटर में एयर कूल्ड फ्यूल इंजेक्टेड 125cc ब्लू कोर हाइब्रिड इंजन दिया है,जो 8.04bhp की पावर और 10.3Nm का टॉर्क जेनरेट करता है.स्मार्ट मोटर जेनरेटर एक अलग पारंपरिक इलेक्ट्रिक स्टार्टर की आवश्यकता के बिना एक शांत इंजन स्टार्ट प्रदान करता है।Yamaha कंपनी ने यामाहा Fascino S को मैट रेड, मैट ब्लैक और डार्क मैट ब्लू कलर के साथ लॉन्च किया है,
Yamaha Fascino S की रेंज.
Yamaha Fascino S का मुकाबला सुजुकी बर्गमैन स्ट्रीट 125, होंडा एक्टिवा 125, टीवीएस जुपिटर 125 और हीरो डेस्टिनी 125 से ह,Yamaha Fascino S का माइलेज 68.75 kmpl है। यह सभी वेरिएंट के लिए दावा किया गया माइलेज है।