Voter ID Card Download Online 2024: सिर्फ़ 2 मिनट में मोबाइल से अपना वोटर आई डी कार्ड करें डाउनलोड। direct Link.

वोटर आईडी कार्ड आप ऑनलाइन के माध्यम से बनवाने के लिए आवेदन के साथ ही इसे डाउनलोड भी कर सकते है. भारत के लोकतंत्र में होने वाले चुनाव में अपना मत देकर सरकार को चुनने का हक़ है।देश के चुनाव में मतदान देने के लिए वोटर कार्ड होना बहुत जरुरी है. यह वोटर कार्ड चुनाव आयोग द्वारा जारी किया जाता है.और इस हक़ के लिए वोटर कार्ड एक विशेष भूमिका निभाता है. वोटर कार्ड बस चुनाव में भाग लेने तक सिमित नहीं है बल्कि यह पहचान पत्र के नाम से भी जाना जाता है.

ऑनलाइन माध्यम से करे डाउनलोड।

मतदान करना देश के नागरिकों का संवैधानिक अधिकार है और इस अधिकार के लिए वोटर कार्ड का होना बहुत जरुरी है.आजकल वोट देने के लिए वोटर कार्ड की डिजिटल कॉपी भी रख सकते है और यदि वोटर कार्ड नहीं है तो ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड भी कर सकते है.

Voter Card Download Online 2024.

वोटर कार्ड न होने या गुम हो जाने पर वोट डालनें में दिक्कतों का सामना करना पड़ता है. ऐसे में अगर आप वोटर कार्ड को लेकर परेशान है तो अब मिनटों में आपकी समस्या दूर हो सकती है. इसके लिए आपको किसी कीओस्क केंद्र या BLO के चक्कर लगाने की जरुरत नहीं है. क्यूंकि इस लेख के माध्यम से घर बैठे मिनटों में आप वोटर कार्ड को डाउनलोड कर सकते है. वोटर कार्ड ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड करने के लिए इस लेख को पूरा और विस्तार से पढ़ें.

Online Voter card की विशेषताएं।

  1. ऑनलाइन वोटर कार्ड के गुम जाने का भी डर बिलकुल कम होता है.
  2. ऑनलाइन माध्यम से डाउनलोड किये गए वोटर कार्ड गुम जाने के बाद भी इसका उपयोग किया जा सकता है.
  3. ऑनलाइन डाउनलोड किये गए वोटर कार्ड में QR कोड की मदत से सारी जानकारी प्राप्त की जा सकती है.
  4. व्यक्तिगत उपयोग के लिए बार-बार वोटर कार्ड का प्रिंट लेने की आवश्यकता नहीं होती है.
  5. ऑनलाइन वोटर कार्ड के गुम जाने का भी डर बिलकुल कम होता है.
  6. ऑनलाइन वोटर कार्ड आपके एड्रेस प्रॉफ के लिए भी काम आता है।

Voter ID card online आवेदन कैसे करें।

  1. सबसे पहले चुनाव आयोग की अधिकारिक वेबसाइट पर जाना होगा.
  2. अब होम पेज पर मेनू के आप्शन पर क्लिक करें और डाउनलोड e-EPIC को सेलेक्ट करना है.
  3. अब आपकी स्क्रीन के सामने एक नया पेज खुल कर आयेगा , और इसमें कई तरह के आप्शन खुल जायेंगे.
  4. यंहा पर e-EPIC डाउनलोड के आप्शन को चुनना है.
  5. इसके बाद मोबाइल नंबर , e-EPIC नंबर , पासवर्ड और कैप्चा कोड को दर्ज करना है. (e-EPIC नंबर न होने पर
  6. अपने राज्य , जिला , ब्लाक , गाँव/ शहर चुन कर भी e-EPIC की जानकारी प्राप्त कर सकते है)
  7. अब आपके रजिस्टर्ड मोबाइल नंबर पर एक कोड आयेगा , उसे दर्ज करने के बाद वेरीफाई करना है.
  8. अब इस पेज में डाउनलोड e-EPIC पर क्लिक कर देना है.
  9. क्लिक करते ही एक डिजिटल वोटर कार्ड डाउनलोड हो जायेगा.
  10. इसकी आप प्रिंट कॉपी भी निकाल सकते है https://ayushmanbharatharyana.in/voter-card-download-online-2024/

Leave a Comment