Oppo K12x 5G Launched in India: आगया भारत में न्यू Oppo K12x 5G मोबाइल जबरदस्त फीचर्स और दमदार बैटरी के साथ, जाने इसकी कीमत.

Oppo mobile ने अपनी K-सीरीज के प्रोडक्ट पोर्टफोलियो को आगे बढ़ते हुए एक और नया OPPO K12x 5G स्मार्टफोन भारत में लॉन्च किया है।इस मोबाईल में कंपनी ने 45W सुपरवूक फास्ट चार्जिंग के साथ 5100mAh बैटरी, डस्ट और स्प्लैश प्रूफ IP54 रेटिंग, 360 डिग्री डैमेज प्रूफ बॉडी, 7.68mm अल्ट्रा थिन डिजाइन जैसी और कई खूबियां भी दी हैं।

OPPO K12x 5G mobile की स्पेसिफिकेशंस।

OPPO K12x 5g मोबाइल में 6.67 इंच की HD+ (1,604 x 720 पिक्सल) LCD स्क्रीन है, जिसका रिफ्रेश रेट 120Hz है, और ब्राइटनेस लेवल 1,000nits तक है और इसमें डुअल-रीइंफोर्स्ड पांडा ग्लास प्रोटेक्शन है। यह स्प्लैश टच तकनीक को भी सपोर्ट करता है, जिसके बारे में दावा किया जाता है कि यह गीले हाथों से भी फोन को ऑपरेट करने से भी काम करता है। इस फोन में 6nm मीडियाटेक डाइमेंशन 6300 चिपसेट है, जो 8GB रैम और 256GB स्टोरेज के साथ आता है।

ओप्पो K12x 5G मोबाइल एक डुअल रियर कैमरा यूनिट से लैस है जिसमें 32-MP का प्राइमरी सेंसर और 2-MP का सेंसर शामिल है। फ्रंट कैमरे में 8-MP का सेंसर है।

OPPO K12x 5G mobile बैटरी और 360 डिग्री डैमेज प्रूफ आर्मर बॉडी।

OPPO K12x 5G मोबाइल में कंपनी ने 5100mAh की बड़ी बैटरी प्रदान की है। जिससे यह जायदा टाईम तक बैकअप देता है इस बैटरी को चार्ज करने के लिए ब्रांड द्वारा 45W सुपरवूक चार्जिंग की सुविधा दी जा रही है।

और फीचर्स की बात करें तो इस डिवाइस में यूजर्स को आईपी 54 रेटिंग दी गई है। जो इसे पानी और धूल से बचाती है। इसके साथ कंपनी ने 360 डिग्री डैमेज प्रूफ बॉडी का उपयोग किया है। फोन में डुअल सिम 5G, वाई-फाई, फिंगरप्रिंट सेंसर जैसे और कई ऑप्शन हैं।और ये डिवाइस AI लिंक बूस्ट तकनीक के साथ आता है। जिसकी मदद से लो नेटवर्क कवरेज एरिया में भी आपको अच्छा नेटवर्क मिलेगा।

OPPO K12x 5Gmobile की कीमत।

OPPO ने भारत में अपने नए स्मार्टफोन K12x 5G को दो स्टोरेज ऑप्शन में लॉन्च किया है।इस में 6GB रैम +128 जीबी वैरियंट की कीमत मात्र 12,999 रुपये पर रखी गई है। जबकि 8GB + 256GB वैरिएंट की कीमत 15,999 रुपये है। यह फ़ोन 2 अगस्त से फ्लिपकार्ट और ओप्पो इंडिया ई-स्टोर के ज़रिए खरीदने के लिए उपलब्ध होगा।

Leave a Comment