Mumbai Kurla Bus Accident News : मुंबई में बेकाबू बस का कहर , 7 की मौत 49 हुए घायल

महाराष्ट्र की राजधानी मुंबई में सोमवार को बड़ा हादसा हो गया, मुंबई के कुर्ला पश्चिम रेलवे स्टेशन के अंबेडकर नगर इलाके में बस ने काफी नुकसान किया पैदल चलने वालों को रौंदा और पास खड़ी हुई सारी गाड़ियों को टक्कर मारते हुए बस आगे निकल गई जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई और लगभग 49 लोग घायल हो गए। पुलिस का मानना है कि ब्रेक फेल होने के कारण यह दुर्घटना हुई है। घटना के स्थान पर मौके पर पुलिस,फायर ब्रिगेड और एंबुलेंस पहुंच गई और घायलो को अस्पताल पहुंचाया गया।

मुंबई की बेस्ट बस ने मचाई तबाई

मुंबई के कुर्ला इलाके में सोमवार रात 9:50 को एल वार्ड के सामने अंजुम-ए-इस्लाम स्कूल के पास यह हादसा हुआ। इस बस में बहुत सारे यात्री भी थे l तेज रफ्तार बस ने इस दौरान कई लोगों को रौंद दिया, और आखिर में बस एक बिल्डिंग के RCC कॉलम से टकराने के बाद रुक गई l इस हादसे से बिल्डिंग की बाउंड्री वॉल ढह गई, इस बीच बस ने लगभग 40 वाहनों को टक्कर मार दी, इस दर्दनाक हादसे में अब तक 7 लोगों की मौत हो गई है जबकि 49 घायल बताए जा रहे हैं, जिनका अस्पताल में इलाज चल रहा है।

कैसे हुआ ये एक्सीडेंट

बस चलाने वाले ड्राइवर की पहचान 43 साल के संजय मोरे के रूप में हुई है। मुंबई के कुर्ला स्टेशन रोड पर बेस्ट बस को वहीं चला रहा था, जिसने 50 लोगों की टक्कर मारी,और यह बस अनियंत्रित होकर कई गाड़ियों को भी टक्कर मारते हुए आगे निकल गई। ये बस का नंबर 332 है जो कुर्ला से अंधेरी जा रही थी। हादसा उस वक्त हुआ जब बस कुर्ला रेलवे स्टेशन से अंधेरी जा रही थी,

इस हादसे के बाद ड्राइवर ने पुलिस के बताया कि बस का ब्रेक फेल हो गया था ।पर उधर लोगों का आरोप है कि ड्राइवर नशे में था।

Leave a Comment