Maharashtra New Deputy CM Eknath Shinde: डिप्टी CM बनने के बाद एकनाथ शिंदे ने मीडिया से क्या कहा

महाराष्ट्र में भाजपा नीत महायुति गठबंधन को विधानसभा चुनावों में बंपर जीत हासिल हुई है। जीत मिलने के दो हफ्ते बाद गुरुवार को देवेंद्र फडणवीस ने मुख्यमंत्री पद की शपथ ली, जबकि एकनाथ शिंदे और अजित पवार ने उप मुख्यमंत्री पद की शपथ ली। और इस तरह महाराष्ट्र में देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व में नई सरकार का गठन हो चुका है।

डिप्टी CM एकनाथ शिंदे ने क्या कहा

महाराष्ट्र सरकार की प्रेस कॉन्फ्रेंस के दौरान एकनाथ शिंदे ने मीडिया से बातचीत में उन्होंने राज्य में हुए ऐतिहासिक शपथ ग्रहण समारोह पर खुशी जाहिर की और कहा कि यह सरकार सभी के साथ है और सब को न्याय देगी। हम आपको बता दे कि महाराष्ट्र में नई सरकार के गठन के बाद ये कैबिनेट की पहली प्रेस कांफ्रेंस हुई है। जिसे मुख्यमंत्री देवेंद्र फडणवीस ने संबोधित किया।

डिप्टी सीएम एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस के नेतृत्व वाली नई सरकार का जिक्र करते हुए आगे कहा, यह खुशियां देने वाली सरकार है, हमारी सरकार को ढाई साल हो गए और महाराष्ट्र के विकास को रफ्तार मिली, किसान का बेटा होना और उन्नत महाराष्ट्र का नेतृत्व करना मेरा सौभाग्य है।

एकनाथ शिंदे ने देवेंद्र फडणवीस को दी बधाई

महाराष्ट्र के उप मुख्यमंत्री एकनाथ शिंदे ने सीएम देवेंद्र फडणवीस को शुभकामनाएं देते हुए कहा कि जब वो मुख्यमंत्री थे तो देवेंद्र फडणवीस और अजीत पवार दोनों ने उनका बहुत साथ दिया। इस दौरान एकनाथ शिंदे ने कहा कि हम सत्ता का इस्तमाल जनता के लिए करेंगे, उन्हें ने ( DCM )का फुल फॉर्म बताते हुए कहा कि उनके पद का अर्थ है ‘डेडिकेटेड टू कॉमन मैन’ यानी आम आदमी को समर्पित, एकनाथ शिंदे ने कहा, मैं पहले भी कॅामन था, अब मैं DCM हूं यानी डेडीकेटेड टू कॉमन मैन हूं , और हमारी यह सरकार आम जनता के लिए है और हम सब के साथ है।

Leave a Comment