India First Solar Car 2024: देश की पहली मेड-इन-इंडिया सोलर कार, 330km का देगी रेंज.

India First Solar Car एक भारतीय कंपनी ने देश की पहली मेड-इन-इंडिया सोलर कार बनाई है। जिसे एक बार चार्ज करने के बाद 330 किलोमीटर तक का रेंज मिलेगा। यह कार सोलर के साथ साथ इलेक्ट्रिक कार भी है। जिसे आप इलेक्ट्रिक से भी चार्ज करके सफर कर सकते हैं। आइए जानते हैं कि इस कार के फीचर्स और कीमत क्या होगी।

वायवे CT5 सोलर कार के फीचर्स।

इस कंपनी का दावा है कि इसे एक बार चार्ज करने पर यह 330 किलोमीटर का रेंज देती है।इसकी टॉप स्पीड 70Km/h है। जो,0 से 40 km/h की रफ्तार 6 सेकेंड में ही पकड़ लेती है। ये कार फास्ट चार्जिंग को भी सपोर्ट करती है। जिस की वाजा से इसे महज 1.30 घंटे में ही फुल चार्ज कर सकते हैं।और इस कार की खास बात यह है कि इसके रूफ पर सोलर पैनल लगाएं गए हैं। जिसकी वजह से इसे आप एख साल में 4000 किलोमीटर तक एकदम फ्री में चला सकते हैं। यानी आप कश्मीर से कन्याकुमारी तक फ्री में सफर कर सकते हैं।

वायवे CT5 सोलर कार में ये भी होंगी खासियत।

इस कार के दूसरे फीचर्स के बारे में बात करें तो इसमें एसी वेंट्स, लैपटॉप या दूसरे गैजेट्स के लिए 220 वॉट चार्जिंग सॉकेट, रिवर्स कैमरा, डिजिटल इंस्ट्रूमेंट क्लस्टर, कनेक्टेड कार फीचर्स दिए गए है। लोगों की सेफ्टी को ध्यान में रखते हुए सभी 5 पैसेंजर्स के लिए सीटबेल्ट दिया गया है। इसमें फ्रंट डिस्क ब्रेक, कार में पीछे की तरफ दो बड़ी वर्टिकल स्क्रीन, IP67 सर्टिफाइट पावरट्रेन दिया गया है।

वायवे CT5 सोलर कार की कितनी होगी कीमत?

इसे बनाने वाली कंपनी (Vayve Commercial Mobility) वायवे कमर्शियल मोबिलिटी की तरफ से इसकी कीमत को लेकर किसी तरह की घोषणा नहीं की गई है, लेकिन खबरों की मानें तो इस कार की कीमत लखभक 10 लाख रुपये के आस-पास हो सकती है।

Leave a Comment