Honda Stylo 160 Scooter,शानदार डिजाइन के साथ आ रहा है नया होंडा स्टाइलो 160 स्कूटर.

होंडा कंपनी के पोर्टफोलियो में 160 सीसी इंजन सेगमेंट में अभी तक कोई भी स्कूटर मौजूद नहीं है.ऐसे में होंडा कंपनी अपने दमदार इंजन के साथ भारतीय मार्केट में नई स्कूटर की एंट्री करने वाला है।

अभी केवल इंडोनेशिया में ही इसे बेचा जा रहा है जहां इसे इस साल की शुरुआत में पेश किया गया था,और अब इंडिया में भी होंडा स्टाइलो स्कूटर की एंट्री होने वाली है.हाल ही में भारत में चार बड़ी बाइक्स के डिजाइन का पेटेंट कराने के बाद होंडा ने अब स्टाइलो 160 स्कूटर को भी इस सूची में शामिल किया है।

होंडा स्टाइलो 160 स्कूटर डिजाइन.

होंडा स्टाइलो 160 की डिजाइन की बात कर तो इसमें सामने की तरफ हेड लैंप गोल आकार की है,इसे एक डिजिटल कंसोल, की-लैस स्टार्ट सिस्टम, एक बड़ी सिंगल-पीस सीट और एक मजबूत ग्रैब रेल के साथ सुडौल और घुमावदार डिजाइन लाइनें हैं। और एक USB चार्जर भी है।

और इस में दोनों सिरों पर डिस्क ब्रेक दिया गया है,और इस में आगे की तरफ टेलीस्कोपिंग फॉक्स और पीछे की तरफ मोनोशॉक सस्पेंशन भी हैं,

होंडा स्टाइलो 160 स्कूटर पॉवर और रेंज.

होंडा स्टाइलो स्कूटर में 156.9cc, सिंगल-सिलेंडर, लिक्विड-कूल्ड इंजन मिलेगा, जो करीब 16bhp की पावर और 15Nm का टॉर्क जनरेट कर सकता है।और CVT सिस्टम के साथ आता है।

इसमें 12-इंच के अलॉय व्हील लगे हैं जो टेलिस्कोपिक फोर्क्स और एक मोनोशॉक से लटके हुए हैं। हाई-स्पेक वैरिएंट पर ब्रेकिंग सेटअप में सिंगल-चैनल ABS के साथ दोनों सिरों पर सिंगल डिस्क शामिल है।और इसकी माइलेज 45Km/L तक होगी, होंडा कंपनी द्वारा इस स्कूटर की कीमत की पुष्टि अभी नहीं की है लेकिन हमे मिली जानकारी के मुताबिक इस स्कूटर की कीमत 1 लाख रुपय से ऊपर भी हो सकती है।

Leave a Comment