ग्राम स्वराज योजना समिति की ओर से पंचायती राज विभाग में अलग-अलग पदों पर भर्ती के लिए अधिसूचना जारी कर दी गई है। इस भर्ती के लिए आवेदन की प्रक्रिया 30 अप्रैल 2024 से लेकर 29 मई 2024 तक चलेगी। आवेदन की प्रक्रिया आनलाईन माध्यम पर आधारित हैं।
पंचायती राज विभाग में सरकारी नौकरी की इच्छा रखने वाले सभी अभ्यार्थी लेखपाल सहायक डाटा एंट्री ऑपरेटर ऑफिस वर्क एवं अन्य पदों पर भर्ती के लिए अपनी योग्यता के आधार पर आवेदन कर सकते हैं। इस भर्ती के अंतर्गत महिला एवं पुरुष अभ्यर्थियों के लिए अलग-अलग सीटें निर्धारित की गई है जिस आधार पर महिला उम्मीदवारों के लिए 2300 पद और वहीं पुरुष अभ्यर्थियों के 4270 पद आरक्षित की गई है।
पंचायती राज भर्ती के लिए आयु सीमा क्या होगी ?
पंचायती राज विभाग में निकली भर्ती में 21 वर्ष से लेकर 45 वर्ष तक के अभ्यर्थी आवेदन कर सकते हैं। ग्रामीण क्षेत्र में नौकरी की इच्छा रख रहे 10वीं 12वीं या ग्रेजुएशन डिग्री धारक अभ्यर्थी अपनी एलिजिबिलिटी क्राइटेरिया के आधार पर अलग अलग पदों के लिए आवेदन कर सकते हैं। आवेदन करने की अंतिम तिथि 29 मई हैं। ऐसे में सभी अभ्यर्थी अपने ओरिजिनल दस्तावेज के साथ आनलाईन पंजीयन करवाकर भर्ती की प्रक्रिया में शामिल हो सकते हैं।
पंचायती राज भर्ती के लिए शैक्षणिक योग्यता क्या है।
पंचायती राज विभाग भर्ती के अंतर्गत आवेदन करने वाले अभ्यर्थियों के पास 10वीं 12वीं या किसी भी मान्यता प्राप्त बोर्ड या यूनिवर्सिटी से B.COM या M.COM या सीए इंटर पास होना जरूरी है। इसके अलावा अलग-अलग पदों के लिए अलग-अलग शैक्षणिक योग्यता निर्धारित की गई है जिस के आधार पर सीए इंटर की डिग्री धारक अभ्यर्थी को विशेष प्राथमिकता दी जाएगी।
पंचायती राज विभाग भर्ती में उम्मीदवारों का चयन करने के लिए मुल रूप से लिखित परीक्षा का आयोजन करवाया जाएगा। लिखित परीक्षा क्वालीफाई करने वाले उम्मीदवारों को इंटरव्यू के आधार पर अलग अलग पदों के लिए चयनित किया जाएगा।
पंचायती राज भर्ती के लिए आवेदन फीस।
पंचायती राज भर्ती में आवेदन करने वाले EWS एवं OBC वर्ग के अभ्यर्थियों को 500 रूपए का आवेदन शुल्क वहीं एससी-एसटी वर्ग के अभ्यर्थियों को 250 रूपए का आवेदन शुल्क ऑनलाइन पेमेंट माध्यम से देना होगा।
पंचायती राज भर्ती के लिए आवेदन कैसे करना होगा?
आवेदन करने के लिए पंचायती राज विभाग के आधिकारिक पोर्टल पर जाना होगा वहां से पहले भर्ती से संबंधित विज्ञापन डाउनलोड कर के पढ़ लें।विज्ञापन पढ़ने के बाद अभ्यर्थी अपनी क्षमता के आधार पर 10वीं 12वीं बोर्ड की मार्कशीट या बी. कॉम या एम. कॉम या फिर सीए इंटर का दस्तावेज के साथ आनलाईन माध्यम से आवेदन करके आवेदन शुल्क ऑनलाइन जमा कर के आवेदन फार्म भर सकते हैं। आवेदन फार्म सबमिट करने के पश्चात आवेदन फार्म का फोटो कॉपी निकाल कर रख लें ताकि भविष्य में वो काम आएं।
https://agriharyanaofwm.com/panchayati-raj-bharti-apply-online/