Bajaj CNG Freedom 125 bike:बजाज ने लॉन्च की दुनिया की पहली पेट्रोल और CNG बाइक.

5 जुलाई 2024 को भारती कंपनी बजाज ने Bajaj Freedom 125 CNG बाइक पेश कर पूरे दुनिया में इतिहास रच दिया,Bajaj Freedom 125 ये भारत के साथ साथ दुनिया की पहनी सीएनजी बाइक है. इस में पेट्रोल और CNG दोनों फ्यूल का ऑप्शन दिया गया है।इसमें कंपनी ने हाई क्वालिटी PESO सर्टिफ़ाईड और 16 kg CNG टैंक के साथ 2 लीटर का पेट्रोल टैंक भी शामिल हैं।

Bajaj Freedom 125 की माइलेज कितनी है?

Bajaj Freedom में कंपनी ने 125 CC क्षमता का पेट्रोल इंजन दिया है।जो 9.5PS की पावर और 9.7Nm का टॉर्क जेनरेट करता है।इस में कंपनी ने 2 लीटर का पेट्रोल फ्यूल टैंक और 2 kg का CNG टैंक दिया है।कंपनी का दावा है कि यह बाइक सीएनजी पर100 किलोमीटर की रेंज और पेट्रोल पर 70 किलोमीटर तक की रेंज देगी।

Bajaj Freedom 125 के फीचर्स।

बजाज फ्रीडम बाइक पेट्रोल और सीएनजी दोनों मोड में ड्राइव की जा सकती है।इसके लिए कंपनी ने हैंडल पर एक स्विच दिया है.जिसमें मोड चेंज करने का बटन मिलता है। जिसकी मदद से आप कभी भी पेट्रोल और सीएनजी में उसे बदल सकते हैं।इसी के साथ इसमें ब्लूटूथ कनेक्टिविटी, फोन चार्जिंग पॉइंट, DRLs, LED हेडलाइट, LED टेल लाइट एवं टर्न इंडीकेटर साथ ही बेहतर कंट्रोल के लिए कॉमबी ब्रेकिंग सिस्टम जैसे फीचर्स भी दिए गए हैं।

Bajaj Freedom 125 के वेरिएंट्स और कीमत।

बजाज फ्रीडम 125 कंपनी ने इसे तीन वेरिएंट में पेश किया है।Freedom Drum, Freedom Drum LED, aur जिसमें कैरेबियन ब्लू, इबोनी ब्लैक-ग्रे, प्यूटर ग्रे-ब्लैक, रेसिंग रेड, साइबर व्हाइट, प्यूटर ग्रे-येलो, इबोनी ब्लैक-रेड कलर शामिल हैं।जो देखने में बहुत ही शानदार और दिलचस्प लगती है।

और बात करें इसकी कीमत की तो Bajaj Freedom Dram 95,000 रुपये और Bajaj Freedom Drum Led 1,05,000 रुपये, और Bajaj Freedom Disk LED 1,10,000 रुपये तक रखी गई है।

Leave a Comment