BSNL 4G Service update: पहले से बेहतर नेटवर्क के साथ इस महीने से शुरू होगी बीएसएनएल की 4G सेवाएं ।

BSNL हमेशा अपने ग्राहकों को सस्ते रिचार्ज प्लान उपलब्ध कराती है।अब कम्पनी आपके ग्राहक को कोई नया तोहफा देने वाली है। एक जानकारी से पता चला है कि कुछ शहरों में 4G की टेस्टिंग शुरू कर दी गई है। और जल्दी ही इसे और भी शहरों में उपलब्ध कराया जाएगा। BSNL का लक्ष्य है 2024 के अंत तक पूरे देश में 4G सर्विस शुरू करने का.

कैसा है BSNL का नेटवर्क?

बीएसएनल से जुड़ने से पहले आपको यह जान लेना बहुत जरूरी है कि आपके शहर में इसका नेटवर्क कैसा है। अपने सिम को पोर्ट करने से पहले आप बीएसएनएल की सर्विस के बारे में पहले पता करे। एक वेबसाइट के जरिए आप 1 मिनट में यह पता कर सकते कि आपके एरिया में बीएसएनल का नेटवर्क है या नहीं। अगर आपने बिना नेटवर्क चेक किये अपने नंबर को पोर्ट किया तो फिर आप वापस 3 महीने से पहले अपने नंबर को पोर्ट नहीं कर पाएंगे इसलिए जरूरी है कि आप पहले बीएसएनल के नेटवर्क को चेक करें उसके बाद ही इसमें पोर्ट करें।

BSNL नेटवर्क को ऑनलाइन कैसे चेक करें।

अगर आप BSNL नेटवर्क कवरेज का पता लगाना चाहते है तो आप इसे NPerf वेबसाइट पर जा कर लगा सकते हैं।ये एक ग्लोबल वेबसाइट है, जहां हर पर अप को हर देश के मोबाइल नेटवर्क कवरेज की जानकारी मिलेगी। इसका मतलब सिर्फ BSNL ही नहीं JIO, AIRTEL ,VI और भी सभी नेटवर्क की जानकारी इस वेबसाइट से प्राप्त कर सकते हैं।

NPerf वेबसाइट से नेटवर्क कैसे चेक करें।

  1. सब से पहले आप NPerf.Com पर जाएं।
  2. टॉप मैं आपको वहां माय अकाउंट ऑप्शन दिखेगा उसमें डिटेल भर के अपना अकाउंट बना ले। प्रोफाइल बनाने से आपको और ज्यादा फीचर्स एक्सेस करने को मिलेंगे।
  3. प्रोफाइल बनाने के बाद आप अपने 3G 4G और 5G नेटवर्क कवरेज की जानकारी पा सकते हैं।
  4. लोकेशन को सर्च करने के लिए डैशबोर्ड में ‘Map’ ऑप्शन पर क्लिक करें। फिर उसमे अपने देश और अपने मोबाइल नेटवर्क को चुने। इसके बाद अपने शहर या एरिया का नाम सर्च करें।
  5. और इस तरह आप अपने एरिए में BSNL के साथ साथ किसी भी नेटवर्क की कवरेज देख देख सकते हैं।

Leave a Comment