Hyundai Creta snatches the number 2 crown within a month (Hyundai Creata ने एक महीने के अंदर छीना नंबर 2 का ताज)

SUV कारें: अगर आप निकट भविष्य में एक नई एसयूवी खरीदने की योजना बना रहे हैं तो यह खबर आपके लिए काम की है। दरअसल, पिछले महीने यानी अप्रैल 2024 के एसयूवी सेगमेंट के बिक्री आंकड़े जारी किए गए हैं। एक बार फिर से टाटा पंच बिक्री की सूची में शीर्ष स्थान पर पहुंच गई है। आपको बता दें कि टाटा पंच ने पिछले महीने एसयूवी की कुल 19,158 यूनिट बेचीं। इस दौरान टाटा पंच की बिक्री में सालाना आधार पर 75 फीसदी की बढ़ोतरी देखी गई। जबकि ठीक एक साल पहले यानी अप्रैल 2023 में टाटा पंच ने एसयूवी की कुल 10,934 यूनिट बेची थीं। आपको बता दें कि टाटा पंच की शुरुआती एक्स-शोरूम कीमत टॉप मॉडल में 6.13 लाख रुपये से लेकर 10.20 लाख रुपये तक है।

Hyundai Creta remained at third place (Hyundai Creata तीसरे स्थान पर रही)

एसयूवी बिक्री की इस लिस्ट में दूसरे नंबर पर मारुति सुजुकी ब्रेजा रही। इस दौरान मारुति ब्रेजा ने कुल 17,113 यूनिट एसयूवी बेचीं, जो सालाना आधार पर 45 फीसदी ज्यादा है। जबकि तीसरे नंबर पर हुंडई क्रेटा रही। पिछले महीने हुंडई क्रेटा एसयूवी की कुल 15,447 यूनिट बिकीं, जो सालाना आधार पर 9 फीसदी ज्यादा है। बता दें कि ठीक 1 महीने पहले यानी मार्च 2024 में हुई बिक्री में हुंडई क्रेटा एसयूवी की 16,458 यूनिट बेचकर दूसरे नंबर पर रही थी। वहीं, बिक्री की इस लिस्ट में महिंद्रा स्कॉर्पियो चौथे नंबर पर रही। इस दौरान महिंद्रा स्कॉर्पियो ने सालाना आधार पर 54 फीसदी की बढ़ोतरी के साथ कुल 14,807 यूनिट एसयूवी बेचीं।

Maruti Grand Vitara remained at tenth position (मारुति ग्रैंड विटारा दसवें स्थान पर रही)

वहीं मारुति सुजुकी सालाना आधार पर 63 फीसदी की बढ़त के साथ 14,286 यूनिट एसयूवी बेचकर पांचवें स्थान पर रही। वहीं टाटा सालाना आधार पर 26 फीसदी की गिरावट के साथ 11,168 यूनिट एसयूवी बेचकर पंच लिस्ट में छठे स्थान पर रही। हुंडई वेन्यू 9,120 यूनिट एसयूवी बिक्री के साथ सातवें स्थान पर रही, इसमें सालाना 12 फीसदी की गिरावट आई। वहीं किआ सोनेट ने सालाना 19 फीसदी की गिरावट के साथ 7,901 यूनिट एसयूवी बेचकर आठवां स्थान हासिल किया। इसके अलावा हुंडई एक्सेंट 7,756 यूनिट एसयूवी बिक्री के साथ नौवें स्थान पर और मारुति सुजुकी ग्रैंड विटारा 7,651 यूनिट एसयूवी बिक्री के साथ दसवें स्थान पर रही।

Leave a Comment