आप के स्मार्टफोन में अगर आ रही है 5जी नेटवर्क की समस्या? बेहतर कनेक्टिविटी के लिए इन तारीको को अपनाएं.

स्मार्टफोन में बड़े-बड़े अपडेट के साथ लोगों को कई तरह के नए फीचर्स मिल रहे हैं। वहीं दूसरी तरफ जब से 5जी नेटवर्क आया है, तभी से स्मार्टफोन की स्पीड काफी बढ़ गई है। हालांकि, अभी भी 5जी नेटवर्क का विस्तार जारी है।ऐसे में काफी लोग ऐसे हैं जिन्हें 5जी स्पीड सही से नहीं मिलती है। अगर आप भी अपने स्मार्टफोन में 5जी नेटवर्क की समस्या से परेशान हैं तो आपको इस खबर को पढ़ना चाहिए।

फोन और नेटवर्क का एक साथ तालमेल जरूरी.

हर 5जी स्मार्टफोन 5जी नेटवर्क को सही से नहीं संभाल पाता है। हमारे देश में एयरटेल NSA, 5जी नेटवर्क देता है। तो वहीं, जियो SA, तकनीक पर काम करता है। कुछ पिछली जेनरेशन के 5जी डिवाइस में 5जी SA,तकनीक नेटवर्क काम नहीं करता है। फोन 5जी नेटवर्क को एयरटेल सिम के साथ सपोर्ट करता है, मगर जियो सिम के साथ सही से काम नहीं करता है।

सही स्लॉट का ही करें उपयोग.

कई बार फोन में दिया गया फोन स्लॉट 5जी नेटवर्क के साथ तालमेल नहीं बैठा पाता है। कई फोन में सिर्फ सिंगल सिम 5जी नेटवर्क सपोर्ट करता है। ऐसे में हमेशा 5जी सिम के लिए सही स्लॉट का उपयोग करें। इस बात का ख्याल रखें की ज्यादातर फोन में प्राइमरी स्लॉट पर 5जी नेटवर्क दिया गया होता है।

अपने फोन नंबर पर ऑन करें 5जी नेटवर्क कनेक्शन.

अक्सर देखा गया है कि लोग 5जी फोन खरीद तो लेते हैं, मगर अपने फोन पर 5जी सर्विस ऑन नहीं करते हैं। अगर आप भी अपने फोन में सिम लगाने के बाद ऐसी गलती करते हैं तोआपको 5जी नेटवर्क नहीं मिलेगा। यह 5जी नेटवर्क सिम देने वाली कंपनी पर भी निर्भर करता है। यूजर्स कंपनी की वेबसाइट या एप से इसकी जानकारी हासिल कर सकते हैं। अगर आपके नंबर पर 5जी नेटवर्क ऑन नहीं हैं तो उसे ऑन कर सकते हैं।

5G नेटवर्क कैसे चुने.

कई बार मोबाइल यूजर्स अपने फोन में 5जी नेटवर्क के लिए सबकुछ सही होने के बाद भी इसका फायदा नहीं ले पाते हैं। फोन की सेटिंग में कई बार 4जी नेटवर्क या पुराना नेटवर्क काम कर रहा होता है। ऐसे में आपको फोन की सेटिंग में जाकर 5जी नेटवर्क टाइप को ही चुनना होगा।

सिम अपग्रेड करना जरूरी.

5जी नेटवर्क का लाभ लेने के लिए आपको अपने पुराने सिम को पहले अपग्रेड करना होगा। अगर आपका सिम कार्ड पुराने 4जी और 3जी नेटवर्क पर काम कर रहा है तो उसे अपग्रेड करने की जरूरत है।

Leave a Comment